चतरा. सांसद कालीचरण सिंह मंगलवार को रामगढ़ जिले के नेमरा गांव पहुंचे और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की. सांसद ने कहा कि शिबू सोरेन का जाना झारखंड के लिए अपूर्णीय क्षति है. उनकी कमी हमेशा खलेगी. उन्हीं के प्रयास से झारखंड एक अलग राज्य बना. साहूकारों के खिलाफ आंदोलन कर गरीबों व असहाय लोगों को राहत दिलाने का काम किया था. उन्होंने कहा कि उनके सपनों को साकार करने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

