टंडवा. थाना क्षेत्र के आम्रपाली माइंस में मनचलों का अमानवीय व्यवहार सामने आया है. मनचलों ने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करते हुए युवती व उसके जीजा के साथ जमकर मारपीट की. मामले में पीड़ित युवक के पिता के बयान पर पुलिस ने कांड संख्या 215/25 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार सराढू निवासी एक युवक के उसकी साली पिछले दिनों आयी हुई थी. सोमवार को कंपनी से ड्यूटी कर लौटने के बाद संध्या छह बजे अपनी साली को छोड़ने सिमरिया आम्रपाली के रास्ते जा रहा था, इस दौरान आम्रपाली के समीप दो लड़के नाबालिग को छेड़ने लगे. साथ ही युवक को लड़की को छोड़कर भागने को कहा. विरोध करने पर मनचलों ने दोनों की पिटाई शुरू कर दी. जिसके बाद लड़की किसी तरह आम्रपाली पीओ कार्यालय भागकर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों युवक होन्हे निवासी कौलेश्वर यादव व मंटु यादव पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. घटना में युवक व उसकी साली गंभीर रूप से घायल हो गये. जिनका हज़ारीबाग सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस मामले में आरोपी युवक के परिजन उदेश कुमार द्वारा भी मामला दर्ज कराया गया. कहा कि भाई कोलेस्वर यादव व भतीजा मंटु यादव टंडवा से वापस अपने गांव वापस जा रहे थे. इसी दौरान युवक की की बाइक से उसकी बाइक टकरा गयी. जिसके बाद युवक दोनों से उलझ गये और लोगो को बुला लिए. दोनों के साथ जमकर मारपीट की. साथ ही 40 हजार मोबाइल अंगूठी समेत अन्य समान छीन लिया. मामले में दूसरे पक्ष से शमीम मियां, हाफिज मियां, तौसिफ मियां, जनुल मियां व एक अन्य पर मामला दर्ज किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

