चतरा. जिला खनन विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में राजस्व संग्रहण के 94.45 प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया है. विभाग ने सभी स्त्रोतों से कुल 910 करोड़ 31 लाख 96 हजार रुपये राजस्व प्राप्त किया है. लक्ष्य 963.78 करोड़ था. जिला खनन पदाधिकारी मनोज टोप्पो ने बताया कि विगत वित्तीय वर्ष 2023-24 की तुलना में इस वर्ष 201 करोड़ 65 लाख 72 हजार रुपये अधिक राजस्व की वसूली हुई है. बताया कि जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा लगातार अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के खिलाफ कार्रवाई की गयी. 353 वाहन जब्त किये गये हैं. 92 प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जुर्माना 31 लाख 61 हजार 263 रुपये वसूला गया. वित्तीय वर्ष 2023-24 में 83 प्राथमिकी, 244 वाहन जब्त किया गया था. साथ ही 22 लाख 21 हजार 796 जुर्माना वसूला गया था. इस तरह गत वर्ष से इस बार बेहतर प्रदर्शन रहा. डीएमओ ने आगे बताया कि जिले में 18 बालू घाट का एमडीओ चयन कर जेएसएमडीसी लिमिटेड को भेजा गया है. वर्तमान में चार बालू घाट जेएसमडीसी द्वारा चलाया जा रहा है. जिसमें हंटरगंज प्रखंड के लीलाजन नदी में बांकी, गढ़केदली, लोहसिंघनाखुर्द व प्रतापपुर प्रखंड के मोरहर नदी में घोरीघाट बालू घाट शामिल है. फिलहाल सीटीओ के अभाव में घोरीघाट बालू घाट का संचालन बंद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

