चतरा. स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को चतरा-गया पथ स्थित बभने में अवैध रूप से संचालित मां सेवा सदन नर्सिंग होम को सील किया गया. सीओ सह मजिस्ट्रेट अनिल कुमार की उपस्थिति में सदर अस्पताल के डॉ आशीष कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों ने उक्त नर्सिंग होम को सील किया. डॉ कुमार ने बताया कि उक्त नर्सिंग होम बिना चिकित्सक के संचालित हो रहा था. कागजात मांगने पर नहीं दिखा रहे थे. जैसे ही छापामारी की भनक मिली, नर्सिंग होम संचालक व कर्मी फरार हो गये. नर्सिंग होम में कुछ दिन पूर्व ऑपरेशन से प्रसव किये गये जच्चा बच्चा भर्ती था. दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि बिना डॉक्टर के झोलाछाप चिकित्सक ऑपरेशन कर रहे हैं. इसमें मरीज के परिजनों से मोटी रकम भी वसूली जा रही है. मौके पर कई पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

