सिमरिया. बीडीओ सह सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद ने सोमवार को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों व बीएलओ के साथ बैठक की. बीडीओ ने कहा कि वैसे मतदान केंद्र, जहां 1200 से अधिक मतदाता हैं, उन मतदान केंद्रों का रेशन लाइजेशन किया जायेगा. साथ ही वैसे पोलिंग स्टेशन लोकेशन, जहां एक से अधिक मतदान केंद्र है. मतदाताओं की संख्या को रेशनेलाइज, आवश्यक पड़ने पर मतदान केंद्र को मर्ज करना व जर्जर मतदान केंद्र का भवन का परिवर्तन किया जायेगा. बीडीओ ने कहा कि मतदान केंद्रवार बूथ लेवल एजेंट नियुक्त किया जाना है. इसके लिए राजनीतिक दलों को बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने के लिए नाम व मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बीडीओ ने बीएलओ को छूटे हुए दिव्यांग मतदाताओं को चिह्नित करते हुए फॉर्म छह भरने का निर्देश दिया. संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान नये मतदाताओं को जोड़ने, मृत मतदाताओं को हटाने व मतदाता पहचान कार्ड में संशोधन का कार्य किया जायेगा. बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, बीएलओ, सुपरवाइजर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है