सिमरिया. रेफरल अस्पताल में बन रही पीसीसी सड़क में अनियमितता बरती जा रही है. घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. प्राक्कलन का ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया है. साथ ही कहा है कि घटिया सामग्री के प्रयोग से सड़क बनायी जा रही है, जो तुरंत जर्जर हो जायेगी. मिट्टी युक्त बालू व टूटा ईंटा का प्रयोग किया जा रहा है. सड़क निर्माण सीसीएल के सीएसआर मद से 29 लाख की लागत से किया जा रहा है. दस फीट की जगह आठ फीट ही सड़क बनायी जा रही है. लोगों ने उपायुक्त व एसडीओ से सड़क की गुणवत्ता की जांच करने की मांग की है. संवेदक ने बताया कि प्राक्कलन के अनुसार सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है. सिविल सर्जन कार्यालय के लिपिक भानु ज्योति निलंबित चतरा. सिविल सर्जन कार्यालय के लिपिक भानु ज्योति को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया. यह कार्रवाई सीएस डॉ जगदीश प्रसाद ने की. बताया गया कि भानु ज्योति को मुख्यमंत्री बीमारी सहायता निधि समेत अन्य योजनाओं का कार्य निष्पादन करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी थी, लेकिन उनके द्वारा फाइलों का निष्पादन नहीं किया जा रहा है. सीएस की ओर से निर्देश जारी करने के बावजूद लापरवाही बरती जा रही थी. योजना के तहत गंभीर रूप से बीमार मरीजों को इलाज कराने के लिए सरकार के द्वारा पांच लाख रुपये तक की सहायता दी जाती है. कार्य में लापरवाही बरतने के कारण सीएस ने लिपिक से स्पष्टीकरण की मांग की. जिसमें उनके द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिये जाने पर निलंबित किया गया. निलंबन के दौरान उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टंडवा में पदस्थापन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

