: पुत्रियों की सफलता पर माता-पिता गौरवान्वित चतरा. हंटरगंज प्रखंड के कांशीकेवाल की स्नेहा कुमारी ने जैक इंटर साइंस परीक्षा में 469 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. साथ ही राज्य में आठवां स्थान प्राप्त किया है. स्नेहा रामनारायण प्लस टू हाई स्कूल हंटरगंज की छात्रा है. स्नेहा आगे की पढ़ाई कर इंजीनियर बनना चाहती है. उसने सफलता का श्रेय माता-पिता व गुररुजनों को दिया है. कहा कि हर रोज आठ-नौ घंटे पढ़ाई कर यह सफलता हासिल की है. जिस तरह परीक्षा में प्रश्नों का जवाब दिया था, लगा था कि राज्य में टॉप टेन में स्थान जरूर मिलेगा. स्नेहा के पिता प्रमोद यादव किसान व माता अनिता देवी गृहिणी हैं. उनकी दूसरी पुत्री नेहा कुमारी ने भी 468 अंक प्राप्त कर जिला में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. माता-पिता ने दोनों पुत्री को मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया. पिता ने कहा कि जिस तरह से स्नेहा व नेहा पढ़ाई कर रही थी, उससे उम्मीद थी कि परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करेगी. दोनों पुत्रियों ने जिला टॉप वन व टू में शामिल होकर गौरवान्वित किया है. काफी मेहनत कर दोनों पुत्री को पढ़ा रहा था. दोनों पुत्री उनके विश्वास पर खरा उतरी है. दोनों पुत्रियों ने प्रखंड के साथ-साथ जिला का नाम रोशन किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है