21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनियंत्रित कार ने चार लोगो को लिया चपेट में, सभी रेफर

थाना क्षेत्र के जबड़ा चौक के पास अनियंत्रित कार ने चार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. जिससें सभी घायल हो गये.

सिमरिया. थाना क्षेत्र के जबड़ा चौक के पास अनियंत्रित कार ने चार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. जिससें सभी घायल हो गये. घायलो में जबड़ा गांव के अनूप सिंह, हबीब मियां, बुटन यादव की पोती व एक अन्य शामिल है. सभी घायलों को रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख सभी को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार बालूमाथ से एक कार आ रहा था. इस दौरान जबड़ा चौक के पास आते ही कार अनियंत्रित हो गयी और चौक के पास खड़े लोगो को अपनी चपेट में ले लिया. साथ ही कई बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. कुछ दूर जाने के बाद कार रूक गयी. लोग वहां पहुंच कर चालक के साथ मारपीट की. इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस पदाधिकारी दल बल के साथ वहां पहुंच कर घटना की जानकारी ली. साथ ही चालक को अपने कब्जे में ले लिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आंख लग जाने के कारण दुर्घटना हुई है. भुरकुंडा के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त इटखोरी. भुरकुंडा के पास सोमवार की रात एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. कार इटखोरी से चतरा की तरफ जा रही थी. कार किसकी थी, यह पहचान नहीं हो पायी है. बताया जाता है कि दुर्घटना के बाद कार पर सवार सभी दूसरे वाहन से गंतव्य स्थान तक चले गये. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आपात कालीन पंजी में भी किसी घायल का नाम दर्ज नहीं है. कार बिहार नंबर का है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel