झुमरीतिलैया. कोडरमा आरपीएफ ने गुरपा रेलवे स्टेशन पर गाडी संख्या 13553 अप आसनसोल वाराणसी पैसेंजर ट्रेन की गेट से भारी मात्रा में जलावन की सूखी लकड़ियां बरामद की है. पहाड़पुर स्टेशन पर कैंप ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षी रवि रौशन कुमार व जयप्रकाश चौधरी को ट्रेन के गेट पर लकड़ी होने की सूचना मिली. ट्रेन के रुकते ही यह कार्रवाई की गयी. जब्त लकडी लगभग एक क्विंटल है, जिसकी कीमत एक हजार रुपये बतायी जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

