19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो जगहों पर लगी आग, एक गाय व धान जल कर हुआ राख

प्रखंड के सराढ़ु पंचायत के दो अलग-अलग जगहों पर आगलगी की घटना हुई. जिसमें एक गाय समेत पांच मचान व धान जलकर राख हो गया

टंडवा. प्रखंड के सराढ़ु पंचायत के दो अलग-अलग जगहों पर आगलगी की घटना हुई. जिसमें एक गाय समेत पांच मचान व धान जलकर राख हो गया. पहली घटना सराढू गांव के टैरा टोला में हुई, जहां मंगलवार रात जगदीश महतो के मचान में आग लग गयी. मचान में रखा पुआल व पास रखा धान पूरी तरह जल गया. वहीं मचान के अंदर बंधी एक गाय जलकर मर गयी. दूसरी घटना सराढू गांव के हरैया टोला में हुई. जहां बुधवार दोपहर एक मचान में आग लग गयी. जिसके चपेट में चार लोगों का मचान आ गया. घटना में मचान समेत पास रखा धान भी जल गया. घटना में विनोद महतो का धान व पुआल, दशरथ महतो बैजू महतो, राजेंद्र महतो का पुआल जल गया. बाद में एनटीपीसी की दमकल वाहनों से आग पर काबू पाया गया. मुखिया सीता देवी व पंसस गीता देवी ने पीड़ित परिवार को आपदा राहत के तहत मुआवजा देने की मांग प्रखंड प्रशासन से की. कार व स्कूटी में टक्कर, एक घायल चतरा. शहर के नगवां मोड़ के समीप मंगलवार की रात कार व स्कूटी में टक्कर हो गयी. जिसमें नगवां मुहल्ला निवासी दुर्गा कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. घटना में स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं कार का आगे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गयी. सूचना पाकर सदर पुलिस वहां पहुंच कर दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ले आयी. पुलिस कार चालक की पहचान कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel