हंटरगंज. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. इसका उदघाटन चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वेदप्रकाश ने फीता काटकर किया. उपस्थित लोगों को फाइलेरिया की दवा दी गयी. चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि सोमवार से 289 बूथों पर फाइलेरिया की दवा खिलायी जायेगी. फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर 10 से 25 अगस्त तक अभियान चलेगा. दवा खिलाने के लिए सभी आंगनबाड़ी सेविका, सहिया, पोषण सखी को लगाया गया है. मौके पर डॉ अनवर अख्तर, बीपीएम संजय सिन्हा, एमटीएस राजेश कुमार, सौरभ कुमार समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

