चतरा. जनसंघर्ष मोर्चा द्वारा गुरुवार को सदर प्रखंड की डाढ़ा पंचायत के परनाही टोला में मजदूर दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मादी उरांव ने की. इस अवसर पर सीआइटीयू के राज्य समिति सदस्य लक्ष्मीकांत शुक्ला ने कहा कि एक मई 1886 में अमेरिका के शिकांगो में मजदूरों की एक बड़ा क्रांति हुई, जिसमें दर्जनों मजदूर शहीद हो गये थे. तब से पूरी दुनिया में एक मई को मजदूर दिवस मनाया जाता है. मोर्चा के सचिव श्री बांडो ने कहा कि आज भी भारत में मजदूरों का शोषण हो रहा है. परनाही, बांडी तेतर, चौधरिया व डाढ़ा गांव में कई परिवार वर्षों से वन भूमि में निवास करता आ रहा है. इस इलाके में 1912 में भू-सर्वे हुआ था. आज वन विभाग उजाड़ने में लगा है. जनसंघर्ष मोर्चा सरकार व वन विभाग के खिलाफ आंदोलन करेगा. कार्यक्रम में पंसस मोनिका गोरिया, पूर्व मुखिया पति सोमा उरांव समेत कई उपस्थित थे. संचालन मोर्चा के सचिव पूर्व फौजी महेश बांडो ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है