सख्ती. अतिक्रमण के खिलाफ सड़क पर उतरी नगर परिषद की टीमचतरा. नगर परिषद की ओर से शनिवार को शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान मुख्य पथ के दोनों ओर अवैध रूप से लगायी गयी दुकानों को चेतावनी देकर हटाया गया. साथ ही एक दुकान को सील कर दिया गया. सिटी मिशन मैनेजर पिंकी कुमारी ने बताया कि नगर परिषद द्वारा शहर की कई जगहों को वेंडिंग जोन बना कर दुकान आवंटित किया गया है. कुछ लोग जोन में अपनी दुकानें नियमित रूप से लगा रहे हैं, लेकिन अधिकतर दुकानदार वेंडिंग जोन छोड़ कर मुख्य पथ के किनारे दुकान लगाते हैं, जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है. जाम के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. उपायुक्त कीर्तिश्री जी के निर्देश पर 30 दिसंबर तक लगातार अभियान चलाया जायेगा. मौके पर सिटी मैनेजर रंजीत कुमार सिंह कई अभियंता, टैक्स कलेक्टर व कर्मी शामिल थे.
किसानों का आवेदन अपलोड करने का निर्देश
गिद्धौर. प्रखंड कार्यालय में बीडीओ राहुल देव व सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा ने धान अधिप्राप्ति केंद्र को लेकर पैक्स अध्यक्षों के साथ बैठक की. बैठक में उपस्थित पैक्स अध्यक्षों को किसानो का आवेदन पोर्टल पर लक्ष्य के अनुरूप पंजीयन कराने का निर्देश दिया. वंशावली सत्यापन के साथ-साथ दस्तावेज को ई उपार्जन पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया. जिससे किसानों का धान बिचौलिया औने-पौने दाम पर नहीं खरीद सके. धान अधिप्राप्ति के लिए प्रज्ञा केंद्र व पैक्स में किसानों को पहुंच आवेदन करने की बात कही. बैठक में बीसीओ सहदेव कुमार,जनसेवक उज्ज्वल कुमार सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी चितरंजन शर्मा, पैक्स संचालक सुरेश दांगी समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

