चतरा. विनोवाभावे विवि के अंतर्गत आनेवाले कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए राज्यपाल व राज्य सरकार से पत्राचार किया जा रहा है. शिक्षकों की नियुक्ति का अधिकार सरकार ने अपने हाथ में रखा है. देश भर के विश्वविद्यालयों को यह अधिकार प्राप्त है कि शिक्षक बहाल करे, लेकिन झारखंड में यह अधिकार सरकार के हाथ में है. उक्त बातें विभावि के कुलपति प्रो डॉ चंद्रभूषण शर्मा ने महिला कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति उनके हाथ में नहीं है. उनका प्रयास टेक्नोलॉजी की मदद से ऑनलाइन कोर्स बच्चों को उपलब्ध कराना है. शिक्षकों को एक सप्ताह की ट्रेनिंग करायी गयी है. पहले राउंड में 18 कोर्स उपलब्ध हुए हैं. सेशन डिले (विलंब) के प्रश्न पर कुलपति ने कहा कि सत्र को समय पर लाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं. विभावि का कुलपति बने दो माह हुए हैं. आते ही एक साल से लटकी एलएलएम की परीक्षा करायी. हमारा प्रयास है कि सेशन समय पर हो. उन्होंने कहा कि चार साल से बंद दीक्षांत समारोह इस बार कराने की दिशा में काम कर रहे हैं. राज्यपाल से मुलाकात की है. दो साल के विद्यार्थियों के लिए दीक्षांत समारोह किया जायेगा.
यहां की कला को प्रोत्साहित करेंगे: कुलपति ने कहा कि जिले की कला को प्रोत्साहित किया जायेगा. इसकी शुरुआत की जा रही है. महिला कॉलेज जिला का केंद्र होगा. यहां की कलाओं को राष्ट्रीय पटल पर पहुंचाया जायेगा. नृत्य, कला, पेंटिंग आदि प्रतियोगिताएं करायी जायेगी. यह चतरा ही नहीं,बल्कि विभावि के अंतर्गत आनेवाले पांच जिलों में भी कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

