सिमरिया. अखिल भारतीय धोबी महासंघ की बैठक रविवार को डाक बंगला परिसर में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बालगोविंद राम की अध्यक्षता में हुई. बैठक की शुरुआत बाबा साहब भीमराव आंबेडकर व संत गाड़के बाबा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गयी. मौके पर महासंघ के पदाधिकारियों ने विगत तीन वर्षो के कार्यो की समीक्षा की. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने बताया कि प्रखंडों में संगठन को मजबूत करने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त कर 15 जुलाई तक पुनर्गठन कार्य किया जायेगा. उन्होंने संगठन की मजबूती के लिए प्रखंड से जिला स्तर पर नियमित मासिक बैठक करने, समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने, नशापान बंद करने, बच्चों को नियमित स्कूल भेजने व स्वास्थ्य पर ध्यान रखने की बात कही. कहा कि जब तक हम सभी संगठित नहीं होंगे, स्वच्छ समाज की कल्पना नहीं कर सकते. शिक्षा से ही सही रास्ता मिल सकता है. उन्होंने उपस्थित लोगो को शिक्षा के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया. उन्होंने परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करनेेवाले छात्रों को समारोह आयोजित कर सम्मानित करने की बात कही. मौके पर जवाहर प्रसाद, शंकर रजक, महेंद्र रजक, रंजन रजक, धर्मवीर बैठा ने भी विचार रखे. बैठक में जिला सचिव शंकर रजक, प्रकाश रजक, अनिल रजक, मीना देवी, रामचंद्र राम, सरयू रजक, सुरेश रजक, मुकेश आनंद समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

