प्रतापपुर. डीएसइ रामजी कुमार ने सोमवार को प्रतापपुर स्थित प्लस टू उवि का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, विद्यालय भवन व आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के बीच साइकिल वितरण की जानकारी ली. साथ ही स्कूल में चल रहे रेल परीक्षा का जायजा लिया. बच्चों से रेल परीक्षा के बारे में पूछताछ की. प्रधानाध्यापक से शिक्षकों की उपस्थिति की जानकारी ली. साथ ही कई निर्देश दिये. उन्होंने शिक्षकों को समय पर विद्यालय आकर छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से अच्छी शिक्षा देने की बात कही. रेल परीक्षा में शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति के लिए बच्चों का व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर सभी को जानकारी देने की बात कही. मौके पर मौके पर शिक्षक, शिक्षिकाएं व अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

