प्रतापपुर. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शनिवार की रात प्रखंड मुख्यालय हाई स्कूल मैदान में दोगोला कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन पूजा कमेटी की ओर से किया गया. कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप यादव ने सभी कलाकारों को माला पहनाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में मगध सम्राट के सुपर स्टार बिरहा गायक अखिलेश लाल यादव व महुआ चैनल के स्टार गायिका लक्ष्मी प्रियदर्शी ने दोगोला कार्यक्रम प्रस्तुत किये. यहां एक से बढ़कर एक बिरहा गीत गाकर श्रृद्धालुओं को झुमाया. कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

