15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दस्तावेज लेखकों का नौवें दिन भी कार्य बहिष्कार जारी

सब रजिस्ट्रार से वार्ता विफल

: सब रजिस्ट्रार से वार्ता विफल चतरा. झारखंड दस्तावेज नवीस संघ का कार्य बहिष्कार नौवें दिन व धरना चौथे दिन भी जारी रहा. सब रजिस्टार की मनमानी के विरोध में धरना दिया जा रहा है. शनिवार को संघ के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गा राय व महामंत्री पुष्कर साहू धरना में पहुंचे और सब रजिस्ट्रार से वार्ता की. लेकिन सब रजिस्ट्रार दस्तावेज लेखकों की मांग मानने से इनकार कर दिया. संघ के जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि चतरा का सर्वे 1906 से 1910 तक हुआ. अशिकांश खतियान नष्ट हो चुका है, जो जिला अभिलेखागार कार्यालय में भी उपलब्ध नहीं है. ऑनलाइन भी अधिकांश खतियान नहीं चढ़ा है. जब सरकार द्वारा जमाबंदी ऑनलाइन की जा रही थी, अधिकांश रजिस्टर टू में प्लॉट अंकित नहीं की गयी. शहर का अधिकांश क्षेत्र असर्वेक्षित है, जिसके कारण खाता, प्लॉट दर्ज नहीं है. ऐसी जमीन की खरीद-बिक्री अंचल अधिकारी के एलपीएस द्वारा की जा रही थी, जिसे रजिस्ट्रार द्वारा मान्यता नहीं दी जा रही है. सब रजिस्ट्रार की मनमानी के कारण रजिस्ट्री नहीं हो रही है, जिससे सरकार को लाखों रपये का नुकसान हो रहा है. मौके पर सचिव नंदकिशोर सिंह के अलावा अशोक यादव, राजेंद्र प्रसाद, विनय सिंह, स्वारथ सिंह, पंकज कुमार, अश्वनी कुमारी, अरविंद प्रजापति समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel