जोरी. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से घंघरी स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्रों को बाल अधिकार, शोषण, बाल श्रम निषेध सहित विभिन्न कानूनी जानकारी दी गयी. पीएलवी अक्षय कुमार ने बताया कि कानून सभी को समान अधिकार देता है. बाल श्रम न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि बच्चों के भविष्य के लिए हानिकारक है. मौके पर विद्यालय के निर्देशक अंबुज कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्य अजीत कुमार गुप्ता, शिक्षक देवदीप शर्मा, पवन शर्मा, उत्तम कुमार, मनोरमा सिन्हा, गौरव कुमार सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

