इटखोरी. सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में बुधवार को प्रखंड स्तरीय निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी मरीजों को पोषण टोकरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुमित जायसवाल उपस्थित थे. इस दौरान 91 उपचारत टीबी रोगियों के बीच पोषण टोकरी का वितरण किया गया है. डॉ जायसवाल ने कहा कि यक्ष्मा मरीजों को समय पर जांच व नियमित दवा के सेवन से टीबी को पूरी तरह से समाप्त किया जा सकता है. कार्यक्रम में बीपीएम मारुफ ख़ान, एसटीएस प्रणेश कुमार मंडल, एलटी आशु रंजन, आईसीटीसी एलटी अजय कुमार शर्मा, सीनी संस्था से ओमप्रकाश शर्मा, अमरजीत, यक्ष्मा रोगी व परिजन उपस्थित थे.
वन विभाग ने आधा दर्जन आरा मिल को किया ध्वस्त
प्रतापपुर. प्रतापपुर, बिहार के इमामगंज व शेरघाटी वन विभाग ने संयुक्त रूप से अभियान चला कर बुधवार को पकरी व सलैया (बिहार) में अवैध रूप से संचालित आधा दर्जन आरा मिल को जेसीबी से ध्वस्त किया गया. साथ ही एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया. आरा मशीन पर स्थित लकड़ी का बोटा व पटरा को कार्यालय लाया गया. इस संबंध में रेंजर अजीत चंद्रवंशी ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी चतरा व पलामू के जंगल में भारी मात्रा में लड़की का बोटा काट कर पकरी व सलैया आरा मिल भेजा जा रहा है. सूचना के आलोक में उत्तरी डीएफओ व गया डीएफओ के निर्देश पर संयुक्त अभियान चला कर कार्रवाई की गयी. आरा मिल संचालकों पर कार्रवाई इमामगंज पदाधिकारी के द्वारा किया गया. अभियान में प्रतापपुर, राजपुर, कुंदा, इमाजगंज व शेरघाटी के वन कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

