इटखोरी. सावन माह के समापन पर मां भद्रकाली सेवा संस्था की ओर से महाप्रसाद वितरण किया गया. लगभग पांच हजार से अधिक लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया. संस्था के अध्यक्ष सूरज सिंह ने कहा कि अवसर मिला, तो अगले साल और बेहतर कार्यक्रम आयोजित करेंगे. एक माह तक लोगों का सहयोग व आशीर्वाद से ही कार्यक्रम सफल हो सका. मालूम हो कि सावन माह की शुरुआती दिनों से ही संस्था की ओर से कांवरियों व श्रद्धालुओं के ठहरने व भोजन की व्यवस्था की गयी थी. इसके लिए विशाल पंडाल बनाया गया था. समिति के सदस्य निर्भय पांडेय, कुंदन पासवान, राहुल चौरसिया समेत अन्य सदस्यों ने एक माह तक श्रद्धालुओं की सेवा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

