हंटरगंज. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिहिया में गुरुवार को साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सचिव अविनाश कुमार सिन्हा ने कक्षा आठवीं के 25 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया. कहा कि अब छात्र-छात्राओं को विद्यालय आने में सुविधा होगी. साथ ही समय की बचत होगी. साइकिल पाकर बच्चे खुश दिखे. मौके पर चेतन भारती के राजा भारती, शिक्षक सरफराज अहमद, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष करमू यादव, सदस्य विक्की देवी, अंजू देवी, रिंकू देवी, मोहन विश्वकर्मा, जितेंद्र ठाकुर, पंकज मिश्रा, शशिकांत भुइयां के अलावा कई ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

