सभी जगहो पर भ्रष्टाचार चरम पर है- जिला मंत्री 12 सीएच 6- धरना पर बैठे कार्यकर्ता. सिमरिया. जनमुद्दों को लेकर भाकपा अंचल कमेटी ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. जिसका नेतृत्व अंचल मंत्री ओमप्रकाश शर्मा ने किया. धरना के बाद एक शिष्टमंडल ने राज्यपाल के नाम बीडीओ को नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा. जिला मंत्री गयानाथ पांडेय ने कहा कि सभी कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है. बिना पैसा दिये कोई काम नहीं हो रहा है. योजनाओं व अवैध खनन में लूट मची हुई है. बालू में धड़ल्ले से वसूली की जा रही है. अंचल कर्मी म्यूटेशन के नाम पर रैयतों से अवैध वसूली की जा रही है. इस पर रोक नहीं लगी, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. धरना को बिष्णु प्रसाद साहू, अंचल मंत्री सहित कई ने संबोधित किया. मांगों में सभी गैर मजरुआ जमीन का सरकारी रसीद निर्गत, पुर्नवास व विस्थापन नीति को लागू, भ्रष्टाचार पर अंकुश, मनरेगा में हो रही गड़बड़ी में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई, किसान उवि डाड़ी को प्लस टू उवि का दर्जा, सरकार की राजस्व की लूट पर रोक, भू-माफियाओं पर कार्रवाई, शिवपुर कठौतिया रेलवे लाइन में जा रही गैर मजरुआ भूमि की बंदोबस्ती, रैयती मान्यता देते हुए मुआवज़ा का भुगतान व वन भूमि में रहने वालो को वनपट्टा देने की मांग की. मौके पर मौके पर दशरथ ठाकुर, दिनेश्वर साव, महावीर रजक, सुरेश कुमार, तापेश्वर यादव, शहाबुद्दीन, दुलार महतो, मोती दांगी, नरेश कुमार कुमार, गेंदों राणा, बिनोद उरांव, सोहन भुइयां सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

