चतरा. जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन कार्यकारिणी समिति की बैठक सोमवार को होटल विजय पैलेस में हुई. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सहायक निदेशक औषधि अमित कुमार व औषधि निरीक्षक कैलाश मुंडा उपस्थित थे. मुख्य अतिथि ने औषधि समेत अन्य अधिनियम की जानकारी दी. साथ ही नशामुक्ति अभियान पर प्रकाश डाला. एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने नशा मुक्ति अभियान के समर्थन में शपथ ली. विशिष्ट अतिथि ने औषधि नियमों की जानकारी दी. इस दौरान एसोसिएशन के सदस्यों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से दवा पर टैक्स कम करने व जीवन रक्षक दवाओं को टैक्स मुक्त करने की मांग की. मौके पर अनिमेश दत्ता, बिरजू केशरी, सोहेल आलम, मो सलीम, मंटू कुमार, वारिश हसन, मनोज कुमार समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

