हंटरगंज. कांग्रेस पांडेयपुरा मंडल अध्यक्ष कर्मेंद्र कुमार सिंह ने बुधवार को उपायुक्त के नाम बीडीओ को आवेदन सौंपा. जिसमें फर्जी मतदाताओं की जांच करने की मांग की. बताया कि खुटीकेवाल खुर्द पंचायत के 62, 63 व 64 मतदान केंद्र के मतदाता सूची में लगभग 600 फर्जी मतदाताओं का नाम जुड़ा हुआ है. स्थानीय जनप्रतिनिधि व बीएलओ को शामिल कर जांच कराने की मांग की. मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल कुमार केसरी, मनोज सिंह, अंकित कुमार के अलावा कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे. वोट चोर, गद्दी छोड़ के समर्थन में चला हस्ताक्षर अभियान चतरा. शहर के पनसलवा स्थित कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष बद्री राम के आवास पर कांग्रेस नगर कमेटी की बैठक हुई. जिसमें कांग्रेस, युवा मोर्चा व एनएसयूआई के कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक मेंं वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. इसके बाद नगर के विभिन्न क्षेत्रों में वोट चोर गद्दी छोड़ के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इस दौरान लोगों को लोकतंत्र में वोट के महत्व, वोट की हो रही चोरी के बारे में जागरूक किया गया. साथ ही अभियान के समर्थन में हस्ताक्षर कराया गया. लोकतंत्र की रक्षा व पारदर्शिता की मांग को लेकर एकजुटता का संदेश दिया गया. अभियान का नेतृत्व नगर अध्यक्ष संतोष केशरी व युवा नेता सुमित कुमार ने किया. सुमित कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार चुनाव आयोग के साथ मिल कर लोगों के वोट अधिकार का हनन कर रही है. मौके पर अधिवक्ता कन्हैया कुमार, मो मोबारक अंसारी, प्रकाश साव, विनोद कुमार राम, मो इनामुल हक, अर्जुन साव, रवि कुमार, मुन्ना यादव, राहुल कुमार, अनुज कुमार समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

