हंटरगंज. हंटरगंज प्रखंड को अनुमंडल बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. इसे लेकर हंटरगंज अनुमंडल संघर्ष मोर्चा बनाया गया है. इसके समन्वयक श्रीनिवास हैं. इन दिनों प्रखंड से अनुमंडल बनने से होनेवाले लाभ के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए दीवार लेखन का कार्य हो रहा है. प्रखंड को अनुमंडल बनाने की मांग लंबे समय से होती आ रही है. ज्ञात हो कि हंटरगंज झारखंड का ऐतिहासिक, धार्मिक व राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण केंद्र रहा है. अनुमंडल नहीं होने के कारण जनता को छोटी-छोटी समस्याओं के निबटारे के लिए 30-35 किमी दूर जाना पड़ता है. सबसे अधिक परेशानी गरीबों, बुजुर्गों व महिलाओं को होती है. ग्रामीणों के अनुसार अनुमंडल बनने से न सिर्फ प्रशासनिक कार्यो में तेजी आयेगी, बल्कि क्षेत्र का विकास भी होगा. प्रखंड के लोग मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे हैं. श्रीनिवास ने कहा कि यह प्रखंड अनुमंडल बनने के लिए सभी अर्हता पूरा करता है. प्रखंड में 28 पंचायत व 280 गांव है. अनुमंडल बनाने को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जा रहा है. सोशल मीडिया व दीवार लेखन के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है. इसके बाद एक विशाल सभा होगी, जिसमें 28 पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि, बुद्धिजीवी समेत अन्य लोग शामिल होंगे. इसके बाद सभी पंचायतों में बैठक होगी. काफी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि, बुद्धिजीवी व आम ग्रामीणों का हस्ताक्षर कराकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व अन्य मंत्रियों को ज्ञापन सौंपा जायेगा. कहा कि जब तक हंटरगंज को अनुमंडल नहीं बनाया जायेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है