15 सीएच 13- जनाक्रोश रैली में शामिल लोग. चतरा. भारत मुक्ति मोर्चा ने बुधवार को जनाक्रोश रैली निकाली गयी. जिसका नेतृत्व मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेश रविदास ने किया. रैली की शुरुआत मुख्य डाकघर स्थित आंबेडकर चौक से केसरी चौक, जतराहीबाग होते हुए समाहरणालय पहुंचा. रैली का नेतृत्व कर रहे श्री दास ने कहा कि राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत चौथा चरण में जनाक्रोश रैली निकाली गयी. उन्होंने हरियाणा के आईपीएस पुरन कुमार की मौत की मामले की जांच कर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने ईवीएम से चुनाव नहीं करा कर बैलेट पेपर से चुनाव कराने, जातीय आधारित जगणना अविलंब, आदिवासियों पर हो रहे अन्याय पर रोक, धार्मिक भेदभाव हिंसा व मॉब लिचिंग बंद, एससी, एसटी व ओबीसी के कर्मचारियों के प्रोन्नति में आरक्षण लागू समेत 16 मांगों को लेकर लगातार आंदोलन किया जा रहा है. रैली का बहुजन क्रांति मोर्चा, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा, राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा, राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद ने भी समर्थन किया. रैली में भारत मुक्ति मोर्चा महिला के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पुनम यादव, पिछड़ा वर्ग के श्यामदेव कुमार मेहता, खेमन राम, रामभरोस यादव, हिमांशु भारती, प्रदीप कुमार, संतोष आनंद, महेश गंझु, भेखलाल गंझु समेत कई शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

