चतरा. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के बैनरतले रविवार को बाबा घाट मैदान में माउंटेन मैन दशरथ मांझी की पुण्यतिथि मनायी गयी. मोर्चा के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार भुइयां ने फीता काट कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर हरी झंडी दिखाकर बाबा साहब के गहलोर घाटी के लिए बाइक रैली को रवाना किया. श्री भुइयां ने कहा कि बाबा दशरथ का निधन 17 अगस्त 2007 को हुआ था. वे कबीर पंथ से जुड़े थे. उनकी समाधि स्थल पर कबीरपंथी साधु संत भजन-कीर्तन करते आ रहे हैं. उन्होंने पहाड़ को चिर कर मिशाल कायम की थी. उनके जीवन से हम सभी को प्रेरणा मिलती है. मौके पर भुइयां समाज के जिलाध्यक्ष कुलेश्वर राम भारती, प्रभु भारती, सत्येंद्र भारती, नंदलाल भारती, जगदेव भारती, रोहित भारती, राजू भारती, आशीष भारती, सनोज भारती समेत कई शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

