23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए उमड़ रही भीड़

परिक्रमा के लिए जबड़ा, नवादा, जिरूआ खुर्द, सलगी, बगरा, समेत दूर दराज गांव से लोग पहुंच रहे हैं.

सिमरिया. प्रखंड के आरसेल कुट्टी रंगेनिया गांव स्थित नवनिर्मित मंदिर में सात दिवसीय रूद्रचंडी महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. बड़ी संख्या में लोग यज्ञमंडप की परिक्रमा कर रहे हैं. परिक्रमा के लिए जबड़ा, नवादा, जिरूआ खुर्द, सलगी, बगरा, समेत दूर दराज गांव से लोग पहुंच रहे हैं. शाम को भजन कीर्तन हो रहा है, जिसमें लोग उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं. रात्रि में प्रवचन का कार्यक्रम हो रहा है. प्रवचन के लिए गोरखपुर से अनुराधा तिवारी पहुंची हैं. वहीं कृष्ण लीला व रामलीला का भी लोग आनंद उठा रहे हैं. यज्ञ 20 मई को हवन पूजन व विशाल भंडारे के साथ संपन्न होगा.

कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय महायज्ञ शुरू

टंडवा. गाड़ीलौंग के नवनिर्मित शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान सह रुद्र महायज्ञ को लेकर शुक्रवार को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी, जिसमें 2100 से अधिक की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. कलश यात्रा शिव मंदिर प्रांगण से निकल कर टंडवा बाजार होती हुई चुंदरू स्थित संगम पहुंची, जहां महंत श्री श्री 108 श्री राम नारायण दास त्यागी की टीम ने पूजा-अर्चना की. इसके पश्चात कलश में जल भरा गया. यहां से कलश यात्रा महायज्ञ स्थल पहुंची, जहां विधि-विधान से कलश स्थापित किया गया. कलश यात्रा में मुख्य रूप से पूर्व विधायक किशुन कुमार दास, जिप सदस्य सुभाष यादव शामिल हुए. इधर यज्ञ स्थल पर मेला लगा है, जहां झूला के साथ कई दुकानें सजी हैं. मौके पर महायज्ञ समिति के अध्यक्ष दीपू कुमार चौरसिया, कोषाध्यक्ष सोनू कुमार चौरसिया, सचिव मनीष कुमार चौरसिया, उपाध्यक्ष महेंद्र यादव, उपसचिव राहुल चौरसिया, मीडिया प्रभारी कुलदीप दास, पूजा प्रभारी जुगल साव, द्वारका बरई, तिलेश्वर साव,प्रताप चौरसिया, विजय गिरी, सुनील चौरसिया, कालेश्वर साव राम लखन साव,अजीत यादव,शशि चौरसिया, प्रदीप साव, भीम साव, मनोज राणा,सुरेंद्र चौरसिया, लालमन साव समेत कई शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel