कुंदा. थाना क्षेत्र के तालही गांव में शनिवार देर शाम अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया. अपराधियों ने इस दौरान खलिहान को आग हवाले कर दिया, जिससे 10 हजार बीड़ी पत्ता जलकर राख हो गया. पत्ता पलामू के विनोद यादव का बताया जा रहा है. घटना की सूचना पाकर पुलिस खलिहान पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में किसी भी उग्रवादी संगठन नहीं पहुंचा है और न ही फायरिंग की है. कुछ अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. घटनास्थल से 500 मीटर दूरी स्थित एक बीडी पत्ता खलिहान है, जो सुरक्षित है. इस संबंध में थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने बताया कि घटना को अंजाम अपराधियों ने दिया है. घटना में शामिल अपराधियों की पहचान की जा रही है. बता दे कि उक्त क्षेत्र वन्य प्राणी अश्रायणी (सेंचूरी एरिया) क्षेत्र में पड़ता है. यहां पत्ता तोड़ना प्रतिबंधित है. इसके बावजूद लोग सेंचूरी एरिया में धड़ल्ले से केंदू पत्ता (बीड़ी पत्ता) की खरीद-बिक्री कर रहे हैं. खलिहान लगा कर पत्ता की खरीदारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है