चतरा. भाकपा जिला परिषद की बैठक सोमवार को आरके महतो हॉस्पिटल में बनवारी साहू की अध्यक्षता में हुई. इसमें 24, 25 व 26 अगस्त को राज्य सम्मेलन कराने का निर्णय लिया गया. 24 अगस्त को ओपन सेशन में जिले के 200 कार्यकर्ता भाग लेंगे. राज्य सम्मेलन में अर्जुन कुमार, गयानाथ पांडेय, डोमन भुइयां, जवाहर विश्वकर्मा, रामकिशोर यादव, रहमतुल्लाह, दशरथ ठाकुर, नर्मदेश्वर सिंह, विष्णु प्रसाद, सुरेंद्र दास समेत कई शामिल होंगे. बैठक में जन-समस्याओं पर चर्चा की गयी. कहा कि जिले में विद्यालय को मर्ज कर बंद किये जाने से गरीब, दलित बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. वन विभाग भूमिहीन परिवारों को परेशान कर रही है. शिवपुर-कठौतिया रेलवे लाइन का आंदोलन का ढाई वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया. सभी मुद्दों को लेकर जिला मुख्यालय में आंदोलन किया जायेगा. मौके पर काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

