21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संविधान दिवस का आयोजन

भद्रकाली महाविद्यालय में एनएसएस इकाई एक व दो के तत्वावधान में संविधान दिवस का आयोजन किया गया

इटखोरी. भद्रकाली महाविद्यालय में एनएसएस इकाई एक व दो के तत्वावधान में संविधान दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो सकेंद्र मिस्त्री ने की. कार्यक्रम में संविधान की प्रस्तावना पढ़ा गया. प्रो सकेंद्र मिस्त्री ने विस्तार से संविधान पर चर्चा करते हुए कहा कि संविधान के द्वारा ही देश का विकास संभव है. प्रो ललित कुमार ने कहा कि संविधान की प्रस्तावना ही संविधान की कुंजी है. कार्यक्रम को प्रो जानकी प्रसाद दांगी ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन एनएसएस इकाई एक के कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर संदीप कुमार ने किया. संविधान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन हंटरगंज. प्रखंड में बुधवार को संविधान दिवस पर ब्लॉक मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता पिंटू दास व संचालन मिथिलेश दास ने किया. मौके पर पूर्व जिप सदस्य सुनील दास, फेकू दास, रेनू दास, मुखिया बसंती पन्ना, दिलीप दास उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया. पूर्व जिप सदस्य ने कहा कि संविधान में ऊंच-नीच, छुआछूत, भेदभाव, अमीर-गरीब सभी को एक सूत्र में बांधने का काम किया है. कार्यक्रम को सफल बनाने में सत्येंद्र दास, किट्टू दास, विनोद दास के अलावा कई लोग लगे हुए थे. प्रखंड कार्यालय में संविधान दिवस पर कानूनी सहायता केंद्र के द्वारा संविधान का शपथ लिया गया. मौके पर बीडीओ निखिल गौरव कमान कच्छप, सीओ रितिक कुमार, पीएलवी कुमार विवेक रंजन, सरजू यादव ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel