सिमरिया. सिमरिया विधानसभा के लावालौंग प्रखंड में कांग्रेस नेता मुकेश कुमार पासवान के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निर्वाचन आयोग की ओर से बिहार में चलाये जा रहे एसआइआर का विरोध किया गया. कांग्रेस नेता ने कहा कि लगभग 60 लाख वोटरों के नाम काटे जाने का सुप्रीम कोर्ट ने भी निर्वाचन आयोग को सही तथ्य पेश करने का आदेश दिया है. श्री पासवान ने कहा कि एसआइआर में कई त्रुटियां उजागर हुई है, जिससे वह सवालों के घेरे में आ गया है. बैठक में लावालौंग प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद तुरी, सिमरिया प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र साव, टंडवा प्रखंड अध्यक्ष रवींद्र गुप्ता सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

