मयूरहंड. करमा पैक्स निर्वाचन कार्य को लेकर सोमवार को ढोढ़ी स्थित बहुउद्देशीय प्राथमिक सहयोग समिति कार्यालय परिसर में नामांकन के बाद आपत्ति दर्ज का समय था. इस दौरान निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रतापपुर प्रखंड के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अशोक कुमार व उप निर्वाचन पदाधिकारी सह मयूरहंड प्रसार पदाधिकारी नीरज कुमार सिन्हा आपस में उलझ गये. दोनों के बीच आधे घंटे तक जमकर बहस हुई. इस दौरान निर्वाचन कार्यक्रम बाधित रहा. निर्वाचन पदाधिकारी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी पर जनता की बात को सुनकर अनावश्यक व नियम से हटकर बहस करने का आरोप लगाया. कहा कि निर्वाचन के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी ने सरकारी काम बाधा डालने का प्रयास किया है. नोंक-झोंक के बाद निर्वाचन अवधि से डेढ़ घंटे पहले उप निर्वाचन पदाधिकारी कार्य छोड़कर चले गये. निर्वाचन पदाधिकारी ने अकेले निर्वाचन का कार्य निर्वहन किया. पैक्स अध्यक्ष पद के उम्मीदवार गिरेंद्र यादव ने दूसरे अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मनोज यादव के विरुद्ध निर्वाचन पदाधिकारी को आवेदन देकर आपत्ति दर्ज करायी. बताया कि उनकी पत्नी सरिता देवी भी पैक्स का सदस्य हैं, जो मतदाता है. वह मतदान करेंगी. इसके बाद निर्वाचन पदाधिकारी के आदेशानुसार सरिता देवी ने त्यागपत्र दे दिया. उसके बाद मनोज कुमार के नामांकन को निर्वाचन पदाधिकारी ने वैध घोषित कर दिया. 16 को चुनाव चिह्न का आवंटन व 19 को मतदान कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

