इटखोरी. भद्रकाली महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई टू की ओर से सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन गोद लिये गये गांव बलिया में स्वच्छता अभियान चलाया गया और स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो ललित मोहन सिन्हा ने की. मुख्य अतिथि प्रो सकेंद्र मिस्त्री व विशिष्ट अतिथि प्रो मंसूर आलम फखरी, प्रो मोइनुद्दीन अंसारी उपस्थित थे. प्रो सिन्हा ने कहा कि असहाय, लाचार व दिव्यांग की सेवा ही सच्चा धर्म है. एनएसएस के स्वयंसेवक समाज व राष्ट्र के जिम्मेवार नागरिक बनते हैं. मुख्य अतिथि ने कहा कि बलिया गांव के लोगों को शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना कार्यक्रम का लक्ष्य है. इस दौरान लोगों के स्वास्थ्य जांच की गयी और उनके बीच दवा का वितरण किया गया. मौके पर कार्यक्रम प्रभारी प्रो संदीप कुमार व प्रो बालेश्वर पासवान समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

