इटखोरी. प्रखंड में छठ महापर्व शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. मंगलवार को लोग छठ घाट पहुंच कर उगते हुए सूर्य को अर्घ अर्पित किया. व्रतियों ने पारण कर निर्जला उपवास तोड़ा. साथ ही पारंपरिक प्रसाद ठेकुआ का सेवन किया. लोग अपने पड़ोसियों व रिश्तेदारों के घर जाकर प्रसाद प्राप्त किये. मां भद्रकाली मंदिर स्थित उत्तर वाहिनी मोहाने नदी घाट पर व्रतियों व भक्तों की काफी भीड़ थी. पूजा समिति के सदस्यों ने बेहतर व्यवस्था कर भक्तों को सहयोग किया. महापर्व के मौके पर पहले अर्घ्य के संध्या को गंगा आरती की गयी. बीडीओ सोमनाथ बंकिरा व थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह घाट पर पर विधि व्यवस्था का जायजा लिया. प्रखंड के पितीज,परसौनी, करनी,गुल्ली समेत सभी गांवों व मोहल्लों में उत्साह के साथ छठ पर्व मनाया गया. छठ महापर्व पर बनायी गयी कई झांकियां गिद्धौर. प्रखंड के सूर्य मंदिर परिसर स्थित छठ घाट में भास्कर स्वलंबन क्लब व पूजा समिति द्वारा कई झांकियां बनायी गयी, जो आकर्षण का केंद्र बना रहा. परिसर में पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर, राम, लक्षण, शबरी मिलन, शिव गणेश का मंदिर, समुद्र मंथन समेत कई झांकी बनायी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

