12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चतरा के अभिलेखागार कार्यालय के पंजी टू में छेड़छाड़ करने वालों दो कर्मियों पर गिरी गाज, प्राथमिकी दर्ज

Chatra News: चतरा के अभिलेखागार कार्यालय के पंजी टू से छेड़छाड़ करने वाले दो कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. विनोद कुमार पासवान ने इससे संबंधित शिकायत उपायुक्त से की थी.

चतरा, मो तस्लीम : चतरा जिला अभिलेखागार कार्यालय (रिकॉर्ड रूम) के पंजी टू में छेड़छाड़ करने वाले दो कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देश पर अभिलेखागार कार्यालय के प्रभारी पदाधिकारी अनुरंजन झा ने सदर थाना में आवेदन देकर कार्यालय कर्मचारी इंद्रजीत कुमार व अजीत कुमार पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि टंडवा गांव निवासी विनोद कुमार पासवान ने पंजी टू में छेड़छाड़ से संबंधित उपायुक्त से शिकायत की थी.

शिकायत के बाद बनायी गयी थी जांच कमेटी

शिकायत के आलोक में 16 दिसंबर 2024 को त्रिस्तरीय जांच कमेटी बनायी गयी थी. जांच में छेड़छाड़ का आरोप सत्य पाया गया. इसके बाद तत्कालीन दोनो कर्मचारियों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. कर्मचारियों ने 27 जून 2023 से 25 अक्टूबर 2023 के बीच पंजी टू में छेड़छाड़ किया था. वर्तमान में इंद्रजीत कुंदा प्रखंड कार्यालय और अजीत लावालौंग प्रखंड कार्यालय में लिपिक के पद पर पदस्थापित हैं.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Women’s Day 2025 : हटिया रेलवे स्टेशन में पॉइंट्समैन के पद पर गर्व के साथ काम कर रही हैं मनीषा

प्रभात खबर ने लगातार प्रकाशित की अभिलेखागार कार्यालय की गतिविधियों का हाल

इस संबंध में थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि आवेदन के आधार पर कांड संख्या 88/25 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है. मालूम हो कि प्रभात खबर ने लगातार अभिलेखागार कार्यालय में बिचौलिया, भू माफिया सक्रिय, समय पर नहीं मिलता नकल, पंजी टू में छेड़छाड़ संबंधित खबर प्रकाशित की थी. विधायक जर्नादन पासवान ने गुरुवार को विधानसभा में शून्यकाल के दौरान अभिलेखागार कार्यालय में रिकॉर्ड रूम में छेड़छाड़ और जिले में बढ़ते भू माफियाओं का मामला उठाया था. इसके बाद अधिकारी सक्रिय हुए और दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया.

झारखंड की खबरें यहां पढ़ें

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel