13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक ने साइकिल में मारी टक्कर, दो छात्राएं घायल

हंटरगंज-प्रतापपुर मुख्य मार्ग स्थित बलुरी के समीप बुधवार को बाइक ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे साइकिल सवार दो छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गये.

हंटरगंज. हंटरगंज-प्रतापपुर मुख्य मार्ग स्थित बलुरी के समीप बुधवार को बाइक ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे साइकिल सवार दो छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में बलुरी गांव निवासी शिवरानी कुमारी व साक्षी कुमारी शामिल हैं. परिजनों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनों को गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि बाइक चालक पांडेयपुरा से हंटरगंज की ओर आ रहा था. वहीं दोनों छात्राएं ट्यूशन पढ़ने जा रही थी. इस दौरान घटना घटी. सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकार व छात्रों ने किया बेहतर प्रदर्शन चतरा. झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को डीएमएफटी हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें स्थानीय कलाकारों व स्कूल छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य, गायन, नाटक व कथा वाचन प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का उदघाटन विधायक जर्नादन पासवान, जिप अध्यक्ष ममता कुमारी, जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी, डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने द्वीप प्रज्वलित कर किया. अतिथियों ने प्रतिभागियों की सराहना की. विधायक ने राज्य की सांस्कृतिक विविधता, जनसहभागिता की भावना व विकास यात्रा पर प्रकाश डालते हुए झारखंड की असली ताकत इसकी संस्कृति परंपरा व मेहनतकश जनता में निहित है. कहा कि ऐसे आयोजन से नई पीढ़ी में राज्य के प्रति गर्व व आत्मीयता की भावना और प्रबल होती है. कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति लोक संस्कृति प्रस्तुत कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. मंच का संचालन प्रकाश लाल ने किया. मौके पर डीईओ दिनेश कुमार मिश्र, डीएसई रामजी कुमार, नजारत उप समाहर्ता विनय कुमार समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel