गिद्धौर. प्रखंड कार्यालय कक्ष में बीडीओ राहुल देव ने मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रखंड अध्यक्षों के साथ बैठक की. इसमें विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य के तहत प्री रिविजन एक्टिविटी पर जानकारी दी. प्रखंड के जिस मतदान केंद्र में 1200 से अधिक मतदाता है, वैसे मतदान केंद्र के मतदाताओं को नजदीक वाले मतदान केंद्र में मर्ज करने पर विचार किया. बैठक में जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा, राजद प्रखंड अध्यक्ष कमलेश रजक, बीपीआरओ दिगंबर पांडेय समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

