गिद्धौर. जवाहरलाल फुटबॉल मैदान में बुधवार को जिला क्रिकेट लीग मैच का शुभारंभ किया गया. उदघाटन जिला क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष विनय सिंह, सह सचिव आशुतोष भारती, विधायक प्रतिनिधि कपील कुमार, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार कुशवाहा, लीग मैच अध्यक्ष प्रेम राणा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. साथ ही राष्ट्रगान हुआ. उदघाटन मैच बीसीए ए बनाम पिपरवार के बीच खेला गया. बीसीए ए की टीम ने टॉस जीतकर निर्धारित 25 ओवर में पांच विकेट खोकर 207 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी पिपरवार की टीम 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 197 रन ही बना पायी. बेहतर प्रदर्शन करने वाले बीसीए ए के विकास कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मौके पर सरोज सिंह, मुकेश कुमार, मुकेश दांगी समेत अन्य उपस्थित थे. डीएवी में मनाया गया संविधान दिवस टंडवा. एनटीपीसी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल नॉर्थ करनपुरा में संविधान दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नॉर्थ कर्णपुरा के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अभिषेक आनंद उपस्थित हुए. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान व संविधान की उद्देशिका के पाठ से हुई. विद्यार्थियों ने भारतीय संविधान के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त करते हुए सामूहिक शपथ ली. मौके पर विद्यार्थियों ने संविधान निर्माण की ऐतिहासिक प्रक्रिया पर आधारित एक प्रभावशाली रोल प्ले प्रस्तुत किया. जिसमें डॉ. भीमराव आंबेडकर सहित संविधान सभा के प्रमुख सदस्यों की भूमिका निभायी गयी. पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में छात्रों ने संविधान के मूलभूत सिद्धांतों जैसे स्वतंत्रता, समानता, धर्मनिरपेक्षता और न्याय को रचनात्मक चित्रों और नारों के माध्यम से प्रस्तुत किया. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर प्रधानाचार्य पुष्पा कुमार झा समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

