चतरा. सदर पुलिस ने नाबालिक लड़की का अपहरण के बाद दुष्कर्म करने के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त सुबोध कुमार (पिता-धनेश्वर रविदास) तपेज गांव का रहनेवाला है. आरोप है कि सुबोध ने गत 11 अगस्त को चतरा कॉलेज के पास से एक नाबालिग छात्रा को अगवा किया था. इस संबंध में परिजनों ने थाना में आवेदन दिया था. बताया जाता है कि छात्रा कॉलेज से फोटो कॉपी कराने बाहर आयी. इसी दौरान सुबोध ने उसे लालच दिया और उसे लेकर फरार हो गया. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में सदर कांड संख्या 268/25 के तहत पॉक्सो एक्ट व अपहरण का मामला दर्ज किया गया. साथ ही युवक को घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. अपहृत छात्रा को रांची से बरामद किया गया. छापामारी टीम में थाना प्रभारी के अलावा महिला पुलिस अवर निरीक्षक सुषमा कुजूर, पुलिस अवर निरीक्षक शमी अंसारी व कई जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

