26 सीएच 14- शिविर में लोगो से मिलते बीडीओ, मुखिया. चतरा. जिले में बुधवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 27 जगहों पर शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों की भीड़ उमड़ी. लोगों ने विभिन्न योजनाओं व समस्याओं से संबंधित स्टॉलो में आवेदन दिया. कई मामलो का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. शिविर नगर परिषद क्षेत्र के हमीद भवन, साहु धर्मशाला के अलावा सदर प्रखंड के गोढ़ाई, सीमा, गिद्धौर के बारियातु, हंटरगंज के मीरपुर, नावाडीह, खुंटीकेवालखुर्द, डुमरीकला, प्रतापपुर के जोगीडीह, गजवा, घोरीघाट, कुंदा के नवादा, लावालौंग के कोलकोले, सिमरिया के बगरा, एदला, पुंडरा, इटखोरी के धनखेरी,मलकपुर, मयूरहंड के पंदनी, बेलखोरी, कान्हाचट्टी के चिरीदीरी, मदगड़ा, पत्थलगड्डा के मेराल, टंडवा के बेंती, बड़गांव, कल्याणपुर में किया गया. सदर प्रखंड के गोढ़ाई पंचायत में जिप सदस्य चंद्रदेव गोप, डीइओ दिनेश कुमार मिश्र, बीडीओ हरिनाथ महतो, सीओ अनिल कुमार, मुखिया मो अबरार पहुंच कर शिविर का निरीक्षण किया. इस दौरान स्टॉलो का निरीक्षण कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. साथ ही कई लाभुको को सर्वजन पेंशन, वृद्धावस्था, विधवा पेंशन, जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र निर्गत कर दिया गया. इसके अलावा अन्य शिविरों में पदाधिकारी पहुंच कर निरीक्षण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

