सिमरिया. प्रखंड के बीची टोंगरी गांव स्थित दिशोम गुरु मैदान में चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल सोमवार को खेला गया. मैच का उदघाटन मुख्य अतिथि जिप सदस्य देवनंदन साहू व मुखिया सुनीता कुमारी ने फुटबॉल को किक मारकर किया. फाइनल अमरवाडीह बनाम करमा टीम के बीच खेला गया. इसमें अमरवाडीह ने करमा को 2-0 से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया. जिप सदस्य ने विजेता टीम को 20 किलो का खस्सी व शील्ड, उपविजेता टीम को 17 किलो का खस्सी व शील्ड, तीसरे स्थान वाली सिंदरीबार टीम को 11 किलो का खस्सी व चौथे टीम रूद्ध को 10 किलो का खस्सी व शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया. जिप सदस्य ने कहा कि गांव स्तर पर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन होने से खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है. उन्हें प्रखंड, जिला व राज्य स्तर पर होनेवाले टूर्नामेंट में चयन कर खेलने के लिए मौका दिया जाता है. अध्यक्ष सुनील उरांव ने कहा कि 10 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर सरना सुपर एसटी क्लब बीची टोंगरी की ओर से सात दिवसीय टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया था. टूर्नामेंट में 30 टीमों ने भाग लिया था. मौके पर सचिव मुकेश उरांव, कोषाध्यक्ष विकास उरांव, कुलेश्वर उरांव, सोनू उरांव, उगन भुइयां, मोजिम अंसारी, त्रिवेणी बैठा, रूपेश, मुनेश्वर, राकेश, महेश, बालकिशुन समेत अन्य खेलप्रेमी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

