19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निविदा प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप, डीसी को आवेदन

उपायुक्त को आवेदन देकर झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा निविदा संख्या 256 में अनियमितता बरतने की शिकायत की है.

चतरा. शहर के नईकी तालाब निवासी सुमन कुमारी (पति-प्रवीण कुमार) ने शुक्रवार को उपायुक्त को आवेदन देकर झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा निविदा संख्या 256 में अनियमितता बरतने की शिकायत की है. साथ ही चतरा सदर प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय व नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय में सामग्री उपलब्ध कराने देने की मांग की. बताया कि 20 फरवरी 2025 को झाशिप द्वारा निविदा संख्या 256 प्रकाशित किया गया था. इसके तहत कस्तूरबा, झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय व नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय में हरी सब्जी, फल, मछली, चिकेन, दूध, पनीर व अन्य खाद्य सामग्री आपूर्ति करना था. इसमें एल-वन का निविदा रद्द किया गया. मेसर्स सुमन कंस्ट्रक्शन को एल-टू पर रखा गया था. एल-वन के दर ही आपूर्ति कार्य करने को तैयार है. पूर्व में सहमति पत्र भी जमा कर चुकी हुं. इसके बावजूद विभाग की ओर से एकरारनामा नहीं किया और अनुचित तरीके से झारखंड इंटरप्राइजेज कुंदा को कार्य दे दिया है. जबकि वह संवेदक केवल कुंदा प्रखंड के लिए ही पात्र थे. उन्होंने उपायुक्त से मामले की जांच कर निविदा दिलाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel