चतरा. शहर के पांचवा मुहल्ला निवासी मो जमाल अहमद उर्फ गोलू ने सदर थाना में आवेदन देकर तीन लोगों पर गाली गलौज देने, जान से मारने व वाहन (ट्रक) में आग लगाने की धमकी देने का आरोप लगाया है. जिसमें आजाद नगर निवासी मो इम्तियाज के पुत्र गुलाम सरवर, मो अली व मो सबा अहमद शामिल है. आवेदन में कहा है कि मो इम्तियाज का 2021 में जंगल से बीड़ी का पत्ता ट्रक से चतरा गोदाम तक लाया था, जिसका किराया 40 हज़ार रुपये हुआ था. लगातार बकाया राशि मांग रहे हैं, लेकिन हमेशा टाल मटोल करते आ रहे हैं. 25 अक्तूबर की रात करीब नौ बजे फोन कर बकाया राशि की मांग की. इस पर उक्त तीनों ने गाली गलौज करते हुए दोबारा बकाया राशि नहीं मांगने की बात कही. दोबारा बकाया राशि मांगने पर जान से मारने व ट्रक में आग लगाने की धमकी दी. गोलू ने थाना प्रभारी से मामले की जांच कर उक्त लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की. इस संबंध में थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है, मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

