चतरा. सदर थाना क्षेत्र के मोकतमा पंचायत के अकौना गांव निवासी 32 वर्षीय सुनील यादव (पिता नीरू यादव) की मौत बुधवार रात बिहार के नवादा में सड़क दुर्घटना में हो गयी. घटना उस वक्त घटी, जब सुनील ट्रक में फ्लाई ऐश लोड कर बिहार शरीफ की ओर जा रहा था. इसी दौरान नवादा हाइवे में एक ट्रक से टक्कर हो गयी, जिससे सुनील की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की जानकारी ट्रक मालिक ने देर रात मृतक के परिजनों को दी. इसके बाद परिजन व गांव के कई लोग नवादा गये, जहां गुरुवार को नवादा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर शव लेकर गांव आये. शव को देख परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. परिजनों की चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. बताया गया कि सुनील ट्रक चला कर परिवार का भरण पोषण करता था. मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. परिजन व ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को समुचित मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है