चतरा. टंडवा थाना क्षेत्र के सेरनदाग निवासी एक युवक अपनी साली को लेकर शादी रचाने गुरुवार को चतरा अनुमंडल कार्यालय स्थित रजिस्टार ऑफिस पहुंचा. जैसे ही इसकी भनक उसकी पत्नी व परिजनों को लगी, वे भी पीछे से पहुंचे. इसके बाद ऑफिस परिसर में जमकर हंगामा हुआ. सूचना मिलने ही सदर पुलिस वहां पहुंची और मामले की जानकारी ली. वहीं युवक और उसकी साली को पकड़ थाने ले गये. परिजनों का आरोप है कि युवक पहले से शादीशुदा है. इसके बावजूद उसने दूसरी शादी का प्रयास किया. साली केरेडारी थाना क्षेत्र की रहनेवाली थी. पुलिस ने इसकी जानकारी केरेडारी थाना को दी. वहां से पुलिस पदाधिकारी यहां पहुंच कर दोनों को अपने साथ ले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

