हंटरगंज. बोरा मोड़ जंगल में पुलिस ने नकली शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी अशोक साव बोरा मोड़ गांव का निवासी है. पुलिस ने मौके से 552 बोतल नकली शराब, तीन बाइक और एक मोबाइल फोन जब्त किया है. पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर पप्पू शर्मा के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम में थाना प्रभारी प्रभात कुमार, एसआई नितेश कुमार प्रसाद, वीर बहादुर सिंह समेत कई जवान शामिल थे. छापामारी के दौरान इंपीरियल ब्लू कंपनी की 336 बोतलें (7 कार्टून), रॉयल स्टैग की 72 बोतलें (3 कार्टून), बी-7 की 24 बोतलें (1 कार्टून) और ब्लेंडर प्राइड की 120 बोतलें (5 कार्टून) जब्त की गयी. इसके अलावा शराब बनाने में प्रयुक्त स्टीकर, दो बोरा ढक्कन, स्टील का डब्बा, दो खाली ड्राम और पांच लीटर कैमिकल भी बरामद हुआ. थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया है और अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. एससी, एसटी वर्ग के उत्थान के लिए सरकार काम कर रही है : मंत्री टंडवा. नगर भवन में बुधवार को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के सामाजिक आर्थिक व शैक्षणिक सुधार को लेकर लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता जितेंद्र भुइयां ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के कल्याण मंत्री चमरा लिंडा व विशिष्ट अतिथि विधायक कुमार उज्ज्वल उपस्थित थे. इस मौके पर मंत्री श्री लिंडा ने कहा कि एससी व एसटी वर्ग के उत्थान के लिए सरकार कृत संकल्पित है. उन्होंने कहा कि कल्याण विभाग द्वारा चतरा जिले में पांच आवासीय छात्रावास संचालित किए जा रहे हैं. आवश्यकता पड़ी, तो इसे और बढ़ाया जायेगा. जबकि एससी एसटी छात्रों के लिए कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. वहीं विधायक ने एकजुटता व शिक्षा पर बल दिया. मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

