इटखोरी. सावन पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी मां भद्रकाली मंदिर में मेला का आयोजन होगा. मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रखंड प्रशासन की ओर से विधि व्यवस्था की तैयारी कर ली गयी है. सावन के अंतिम दिन मां भद्रकाली का दर्शन करने के लिए शाम से ही श्रद्धालु आने लगे. सभी मां भद्रकाली मंदिर परिसर में विश्राम कर रहे हैं. भक्तों के लिए सुबह चार बजे से दर्शन सुलभ होगा. इधर, सावन पूर्णिमा को देखते हुए मंदिर परिसर में पूजा समेत अन्य दुकानें सज गयी हैं. मिठाई समेत प्रसाद, मनिहारी व कॉस्मेटिक की दुकानों की रौनक बढ़ गयी है. भक्तों के अनुसार सावन के अंतिम दिन यहां भक्तों की बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ेती. अधिकांश भक्त मां भद्रकाली का दर्शन कर राखी बंधवाते हैं. माता का दर्शन करने के लिए बिहार व झारखंड के कई शहरों से श्रद्धालु आते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

