13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुंदा प्रखंड के लालीमाटी गांव में डेंगू से बालक की मौत

प्रखंड के नवादा पंचायत के लालीमाटी गांव में डेंगू की चपेट में आने से ग्रामीण विनोद भारती के पांच वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार की मौत हो गयी.

कुंदा. प्रखंड के नवादा पंचायत के लालीमाटी गांव में डेंगू की चपेट में आने से ग्रामीण विनोद भारती के पांच वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार की मौत हो गयी. वहीं गांव की रानी कुमारी की स्थिति नाजुक बनी हुई है. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार तबीयत बिगड़ने के बाद सोमवार को दोनों को सदर अस्पताल लाया गया था. यहां चिकित्सकों ने इलाज शुरू किया. इस दौरान अंकुश की मौत हो गयी, वहीं रानी का इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल कायम हो गया. इधर, डेंगू से मौत की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पांव फूल गये. सिविल सर्जन के निर्देश पर चिकित्सा प्रभारी डॉ कुमार संजीव समेत स्वास्थ्य कर्मियों की टीम सोमवार की शाम गांव पहुंची. गांव में कैंप लगाकर लगभग 100 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर जरूरत के अनुसार दवा का वितरण दिया गया. दूसरे दिन मंगलवार को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची. सड़क के अभाव में एंबुलेंस को मुख्य सड़क पोड़हास पर ही छोड़ चिकित्सा पदाधिकारी सहित स्वास्थ्य कर्मी करीब चार किमी पैदल चल कर लालीमाटी गांव पहुंचे. डॉ संजीव ने कहा कि गांव में मच्छर का प्रकोप व गंदगी के कारण डेंगू फैला था. हालांकि वहां स्थिति काबू में है. सभी को गर्म भोजन करने व मच्छरदानी का उपयोग करने की सलाह दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel